दोस्तों अपने शिल्पा शेट्टी क पति राज कुंद्रा का नाम तो सुना ही होगा। दुनिया के कही शहरो में उनकी छवि एक कामयाब बिजनेसमैन के रूप में दिखाई देती है। अभी हाल ही में उनपर पोर्नोग्राफी फिल्म बनाने और उनको अपलोड करने का केस सामने आया है।
राजकुंद्रा की डर्टी पिक्चर -
सेक्स रैकेट के बढ़ते हुए मामले में एक सक्स का नाम बार बार आ रहा था और वो थे मशहूर फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा। अश्लीलता के इस कारोबार में राजकुंद्रा का नाम बार बार बिच में आ रहा था लकिन पुलिस के पास कोई पुख्ता साबुत न होने के कारन वो राज कुंद्रा पर कारवाही नहीं कर पा रही थी। ऐसे में तभी पुलिस क सामने आया एक व्हाट्सप चैट। जिससे न सिर्फ पुलिस को सबूत मिला बल्कि राज कुंद्रा क लिए कीरफ्तारी के दरवाजे भी खोल दिए।
हॉटशॉट्स ऐप पर अपलोड होती थी फिल्मे :
फरवरी २०१९ में राज कुंद्रा ने एक कंपनी लॉन्च की थी जिसका नाम आर्म्स प्राइम मीडिया है। इस कंपनी में हॉट शॉट्स नाम की एक एप बनाई गयी थी जिसपर ये फिल्म अपलोड की जाती थी। इस एप को डेवलप करने में अरविन्द उर्फ़ यश ठाकुर ने राज कुंद्रा की मद्दत की थी। अरविन्द राज कुंद्रा की कंपनी में पार्टनर शिप में काम करते थे। पोर्नोग्राफी क इस मामले में ११ लोगो की गिरफ़्तारी हुयी है जिसमे राजकुंद्रा भी शामिल है।
बहस करते हुए रोइ शिल्पा शेट्टी :
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को राजकुंद्रा के जुहू वाले घर पर छापा मारा वहा शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बिच काफी जमकर बहस हुयी उसी बहस के दौरान शिल्पा शेट्टी कई बार रोई भी है। पुलिस ने राजकुंद्रा के साथ साथ शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की है शिल्पा ने बताया है की उनको राज के इस बिज़नेस के बारे में कुछ भी पता नहीं है और न ही वो किसी हॉट शॉट्स एप के बारे में जानती है। बताया जा रहा है की पूछताछ के दौरान शिल्पा काफी जेयादा घबरा गयी थी।
कहा होती थी रिलीज़ :
पुलिस का मानना है की ये सब फिल्म फिल्ज़ मूवी के बैनर पर रिलीज़ होती थी। कानपूर में रहने वाली हर्षिता श्रीवास्तव के अकॉउंट में लाखो रूपए आये थे। राजकुंद्रा किसी भी एक्ट्रेस को पोर्न फिल्म देने से पहले उनसे एक फॉर्म पर सिग्नेचर करवाता था जिसमे ये लिख होता था की में अपनी मर्ज़ी से ये शूट कर रही हु।
नहीं मिली जमानत -




0 comments:
Post a Comment