17 जुलाई 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म बजरंजी भाईजान तो अपने देखी ही होगी। इस फिल्म ने तो बॉक्सऑफिस पर तहलका ही मचा दिया था। यह फिल्म 2015 में आयी टॉप 10 फिल्मो में से एक है। साथ ही इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किय थे। इस फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी , करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा ने भी काम किया था। इस फिल्म की कहानी एक पाकिस्तानी लड़की के हिंदुस्तान में खो जाने पर है।
इस फिल्म के राइटर के वी विजेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा की में काफी टाइम से इस फिल्म का सीक्वेल रेडी करने की सोच रहा हु। और इस बारे में मेने सलमान से भी बात की है। सलमान चाहते है की इस फिल्म का सीक्वेल बनाया जाय।
साथ ही के वी बिजेंद्र प्रसाद ने कहा है की मुझे इस फिल्म के लिए एक प्रॉपर गाइड चाहिए।
बॉलीवुड के रॉबिनहुड की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म :
बजरंगी भाईजान साल 2015 में आयी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मो में से एक है इस फ्लिम में लगभग 90 करोड़ का खर्च आया था।
इस फिल्म ने लगभग 550 करोड़ तक का सफर तय किया था। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किय थे। जैसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड { फॉर बेस्ट पॉपुलर फिल्म }, फिल्मफेयर अवॉर्ड { फॉर बेस्ट स्टोरी }
बजरंजी भाईजान २ के साथ साथ सलमान की और भी कई धमाकेदार फिल्मे आने वाली है
इंशाअल्लाह किक २








Salman Khan nailed it with Bajrangi Bhaijaan, and now Bajrangi Bhaijaan 2 is on the way! Can’t wait to see him shine again. Speaking of help, check out the government car voucher program California—it’s real and could be a game-changer for many! Excited for both!
ReplyDelete